डकैती करने वाले नट गिरोह की दो महिला सहित दस गिरफ्तार

गोपालपुर, परसा बाजार व अन्य थानाें में नट गिरोह लगातार डकैती को अंजाम दे रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:46 PM

संवाददाता, पटना गोपालपुर, परसा बाजार व अन्य थानाें में नट गिरोह लगातार डकैती को अंजाम दे रहा था. पटना पुलिस की टीम ने इस गिरोह में शामिल दो महिलाओं सहित 10 डकैतों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, सात मोबाइल फोन, 1.59 लाख नकद और एक अपाची बाइक बरामद की गयी है. इसके अलावा परंपरागत लोहे के हथियार, मसलन चाकू, कटारी और पिलास, पेचकस, हथौड़ी आदि भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में जानीपुर के धर्मेंद्र नट व फिरोज नट, चितकोहरा पुल झोंपड़पट्टी के अशोक नट, पिंटू नट उर्फ पहलवान, करिया उर्फ गोविंद नट व भेलू नट, बेऊर के हसनपुरा का बीरन नट, सारण के पानापुर का अशोक कुमार शर्मा व उसकी पत्नी रिंकू देवी और दुर्गा देवी शामिल हैं. हालांकि, दुर्गा का पति छोटू नट फरार होने में सफल रहा. गिरोह का सरगना धर्मेंद्र नट और फिरोज नट हैं. इस गिरोह ने चार मई को मनोहरपुर कछुआरा में जदयू नेता मनीष पटेल के घर में डकैती की थी. साथ ही परसा थाने के छतना में पुजारी शिवम कुमार के घर में भीषण डकैती को अंजाम देकर लाखों के गहने ले भागे थे. दोनों ही घटनाएं एक ही तरह हुई थीं. इसमें अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बना कर लूटपाट की थी. गिरोह के लोग मजदूरों के वेश में बेऊर, दीदारगंज, बाइपास, गौरीचक, परसा बाजार, गोपालपुर व अन्य ग्रामीण इलाकों में घूमते थे. इस दौरान वैसे घरों को निशाना बनाते थे, जो अर्धनिर्मित होते हैं और उनमें लोगों ने रहना शुरू कर दिया है. साथ ही सघन आबादी से दूर घरों का फोटो खींच लेते थे और गिरोह के सरगना धर्मेंद्र और फिरोज को दे देते थे. इसके बाद रात में ये कमजोर दरवाजा या खुली जगह का फायदा उठा कर आसानी से घर में घुस कर लोगों को बंधक बना कर लूटपाट कर फरार हो जाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version