राजद का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, दस गाड़ियां टकरायी, बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला एक हादसे का शिकार हो गया. हालांकि इसमें किसी भी तरह की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है. घटना रविवार के दोपहर की है जब राजद नेता अपना काफिला लेकर इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद उनके परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे.
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला एक हादसे का शिकार हो गया. हालांकि इसमें किसी भी तरह की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है. घटना रविवार के दोपहर की है जब राजद नेता अपना काफिला लेकर इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद उनके परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे.
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद मामले की जांच जारी है. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव रविवार को उनके परिजनों का हिम्मत बढ़ाने सारण जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान गड़खा-मानपुर रोड में मठिया कमालपुर के पास उनके काफिले को दुर्घटना का सामना करना पड़ा. काफिले की करीब दस गाड़ियां आपस में टकरा गई. हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई और सभी सुरक्षित रूपेश सिंह के घर सारण पहुंचे.
परिजनों से मिलकर तेजस्वी ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही रूपेश के पिता को हर तरह से मदद करने की बात कही.
रूपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी भावुक हो गए. कहा कि हम हर मोर्चे पर रूपेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और अन्य मसलों पर भी उन्होंने पिता को भरोसा दिया.
Posted By :Thakur Shaktilochan