संवाददाता, पटना रामाचक बैरिया में कचरा ट्रांसफर स्टेशन निर्माण का टेंडर जारी हो गया है. 11.76 करोड़ का यह टेंडर 19 अप्रैल को खुलेगा. इसके साथ बैरिया डंपिंग यार्ड में सड़क निर्माण का 12 करोड़ रुपये का टेंडर भी जारी हो गया है और तीन मई को यह खुलेगा. साथ ही यहां डंपिंग यार्ड के भीतर चारदीवारी निर्माण के लिए दो करोड़ का टेंडर जल्द जारी होने वाला है. इन तीनों टेंडर के खुलने के बाद इनका वित्तीय बिड खुलेगा जिसमें लगभग 15 दिनों का समय लगेगा. उसके बाद तकनीकी स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृति मिलने और कार्य आवंटन में भी लगभग एक महीने का समय लगेगा. ऐसे में जून तक यहां के उपरोक्त तीनों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो पायेगा. साल के अंत तक पूरा होगा निर्माण रामाचक बैरिया डंपिंग यार्ड के उपरोक्त तीनों प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए संवेदक एजेंसी को छह महीने का समय दिया जायेगा. इस वर्ष दिसंबर तक इनके पूरा होने की संभावना है. चूंकि निर्माण कार्य की शुरुआत के कुछ दिनों बाद ही मॉनसून आ जायेगा, जिससे तेज बारिश और जलजमाव की शुरुआत हो जायेगी. लिहाजा काम में दो-तीन महीने की देर भी हो सकती है और अगले वर्ष फरवरी मार्च तक इनका निर्माण पूरा होगा. पुराने प्लेटफॉर्म और पिट की जगह बनेगा नया रामाचक बैरिया डंपिंग यार्ड में पुरानी की जगह नयी संरचना का निर्माण किया जायेगा. इसमें डंपिंग यार्ड के भीतर के पुराने प्लेटफॉर्म की जगह नया प्लेटफॉर्म बनेगा जो पहले से अधिक लंबा और चौड़ा होगा. इसके साथ ही गीले कचरे को डंप कर निष्पादित करने वाले पिट को भी नये सिरे से बनाया जायेगा. अभी यहां 126 ऐसे पिट हैं. हर अंचल को कचरा निष्पादन के लिए इनमें से 21-21 पिट दिया गया है. इनमें से अधिकतर को नये सिरे से बनाया जायेगा. पुरानी सड़क की जगह नयी पीसीसी सड़क का निर्माण किया जायेगा. साथ ही पुराने डंपिंग यार्ड को चारदीवारी से घेरा जायेगा ताकि असामाजिक तत्व यहां आ जा नहीं सके. पूरे डंपिंग यार्ड परिसर में लाइट भी लगायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

