संवादददाता,पटना
भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशीला से कटारिया के बीच बनने वाले नये रेल पुल का रास्ता साफ हो गया है. रेलवे ने इस नये पुल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है. पाच दिसंबर को टेंडर खोला जायेगा. करीब पांच सौ करोड़ से अधिक रुपये के इसीआर द्वारा जारी इस टेंडर में नदी पार्ट में दो लाइन का पुल स्ट्रक्चर और सिंगल लेन का सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण होगा. केंद्र सरकार ने इसी साल नौ अगस्त को भागलपुर में गगा नदी पर विक्रमशीला से कटारिया के बीच नयी रेल लाइन के निर्माण की मंजूरी दी है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 2549 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना को 2030-31 में पूरा करने का लक्ष्य है. इसके पूरे हो जाने से झारखंड से बिहार आना-जाना सुगम होगा.
इसके तहत भागलपुर की तरफ से बटेश्वर स्थान गंगा नदी के दूसरे ओर नवगछिया के कटारिया तक नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. इससे गंगा के दोनों किनारे जुड़ जायेंगे.बिहार के सीमांचल के जिले कटिार, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया को इसे बहुत लाभ होगा. विक्रमशाीला स्टेशन भागलपुर -साहिबगंज लाइन पर और कटारिया स्टेशन कटिहार-बरौनी रेल लाइन पर स्थित है. इसके बन जाने से राजमहल कोल परियोजना से कोयले की ढ़ुलाइ आसान होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है