कांवरियों के लिए चार जगहों पर बनायी जायेगी टेंट सिटी
धोबई, खैरा और अबरखा में क्रमशः 200-200 और सुल्तानगंज में 600 श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए बनेगी टेंट सिटी
धोबई, खैरा और अबरखा में क्रमशः 200-200 और सुल्तानगंज में 600 श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए बनेगी टेंट सिटी संवादददाता,पटना 22 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों राज्य सरकार जुट गयी है. कांवरिया पथों में श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, ठहरने की व्यवस्था, समुचित लाइटिंग खासकर रात के समय, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एनाउंसमेंट प्रणाली, कंट्रोल रूम, पूरे स्थान की सही तरीके से साफ-सफाई, खाने-पीने के स्टॉल का सही तरीके से प्रबंधन समेत अन्य सभी जरूरी चीजों को मुहैया कराने की दिशा में काम किया जा रहा है.सुल्तानगंज में गंगा तट पर एक तरफ जहां प्रशासनिक पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी , वहीं पर्यटन सूचना केंद्र के साथ गंगा आरती की व्यवस्था भी होगी. इसके साथ ही धोबई, खैरा और अबरखा में क्रमशः 200- 200 और सुल्तानगंज में 600 श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए टेंट सिटी भी बनायी जायेंगी. कांवरियों के लिए बैठने के लिए जगह जगह पर बेंच और कांवर रखने के लिए सौंदर्यीकृत स्टैंड बनाये जायेंगे. मुख्य सचिव कर चुके हैं समीक्षा बैठक मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मेले की तैयारी की समीक्षा पांच जुलाई को की थी. इसमें मुख्य सचिव ने 13 जिलों के जिलाधिकारियों को 15 जुलाई तक सारी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया है. राज्य में इन स्थानों पर होता है मेले का आयोजन : राज्य के 13 जिलों में 14 स्थानों में श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है. जिन स्थानों पर मेले का आयोजन हो जा रहा है, उसमें बांका, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, मुजफ्फरपुर में दो स्थानों बाबा गरीबनाथ और बाबा दूधनाथ मंदिर परिसर, पूर्वी चंपारण के अरेराज स्थित शिव मंदिर परिसर, हाजीपुर, सोनपुर के पहलेजा घाट (बाबा हरिहर नाथ शिव मंदिर). श्रावणी मेले में कांवरियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: दिलीप जायसवाल : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने श्रावणी मेल को लेकर जिन 13 जिलों में मेले का आयोजन होता है, उन जिलों के लिए 5.46 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है. इस बार श्रावणी मेले में कांवरियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवायी जायेंगी. भक्ति संगीत के निरंतर प्रसारण की होगी व्यवस्था. नीतीश मिश्र : पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि सुल्तानगंज में भी कई श्रद्धालु ठहरना चाहते हैं, उनके लिए सुल्तानगंज में यथोचित व्यवस्था की जायेगी. इसके उपरांत निर्णय लिया गया कि 600 बेड की टेंट सिटी सुल्तानगंज में बनायी जायेगी.उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज में ही शिवजी का एक भव्य स्कल्पचर स्थापित कर भक्ति संगीत का निरंतर प्रसारण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है