14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day के लिए तैनात किए गए एक हजार अतिरिक्त जवान, लगाए गए कैमरे, अलर्ट जारी

स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान के साथ ही शहर की सुरक्षा के लिए एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. 15 अगस्त को आसपास के इलाके भी पुलिस छावनी में तब्दील रहेंगे. गांधी मैदान तक आने वाले तमाम रास्तों में जवानों को तैनात किया जायेगा.

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकियों व उग्रवादियों द्वारा जान-माल का नुकसान पहुंचाने की आशंका को लेकर गांधी मैदान समेत पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. गांधी मैदान में 30 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा पूरे शहर में पूर्व से लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस निगरानी करेगी.

होटलों की भी जांच की जा रही

गांधी मैदान के साथ ही शहर की सुरक्षा के लिए एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. 15 अगस्त को आसपास के इलाके भी पुलिस छावनी में तब्दील रहेंगे. गांधी मैदान तक आने वाले तमाम रास्तों में जवानों को तैनात किया जायेगा. इसके साथ ही पटना जिले की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और एक-एक वाहन की चेकिंग के बाद अंदर आने की इजाजत दी जा रही है. साथ ही होटलों की भी जांच की जा रही है.

स्वाट की भी तैनाती गांधी मैदान इलाके में की जायेगी

खास बात यह है कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट की भी तैनाती गांधी मैदान इलाके में की जायेगी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर छह क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाया गया है, जो एक सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच जायेगा. इस टीम को शहर के छह जगहों पर तैनात किया जायेगा. सादे वेश में कई पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थानों पर लगाया जायेगा. खास कर काफी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, जानें किन रास्तों का कर पाएंगे उपयोग
भवनों के ऊपर तैनात किये जायेंगे पुलिस जवान

गांधी मैदान के आसपास के भवनों पर भी पुलिस टीम तैनात किये जायेंगे. यह व्यवस्था 14 अगस्त की रात से कर दी जायेगी. इसके अलावा उन भवनों में चल रहे कार्यालयों व उसमें काम करने वाले कर्मियों की लिस्ट भी जुटा कर सत्यापन कर लिया गया है. इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निगाह रखने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं सुरक्षा को लेकर बम स्कवॉयड की एक टीम, वज्रवाहन, वाटर केनन व्हीकल, डॉग स्कवॉयड और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रहेगी. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि 15 अगस्त की सुरक्षा को लेकर आवश्यक व्यवस्था कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें