कोरोना के लिए जांच केंद्र किये जाये चिह्नित, लोगों को दी जाये सेंटर की सूचना : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के जांच के लिए केंद्र चिह्नित किये जाये और इसकी जानकारी आम लोगों को दी जाये. मुख्यमंत्री कोविड-19 संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव के साथ कर रहे थे.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के जांच के लिए केंद्र चिह्नित किये जाये और इसकी जानकारी आम लोगों को दी जाये. मुख्यमंत्री कोविड-19 संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव के साथ कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वैसे मरीज जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं, उन्हें किसी भी निर्धारित स्वास्थ्य संस्थान या केंद्र पर जांच कराने की सुविधा दी जाये. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कहा. जिन लोगों में कोरोना के लक्षण हैं, उनके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक भी इसके जांच की व्यवस्था की जाये.
सीएम ने कहा कि पटना में जांच केंद्रों को चिह्नित करने की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाये. इससे संबंधित विज्ञापन निकाल कर या अन्य माध्यमों से आम लोगों को इन केंद्रों के बारे में जानकारी दी जाये. लोगों को यह बताया जाये कि कहां पर, किस तरह के जांच की व्यवस्था की गयी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एंटीजेन टेस्ट की व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाये और इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जांच की व्यवस्था की जाये. ताकि, जांच और रिपोर्ट आने में तेजी आ सके. इससे जांच की संख्या भी बढ़ सकेगी.
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहनेवाले लोगों की लगातार मॉनीटरिंग की जाये, उन्हें किसी तरह की चिकित्सा सुविधा की जरूरत पड़ने पर तुरंत इसे मुहैया करायी जाये. ऐसे लोगों का मनोबल भी लगातार बनाये रखने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की है कि लोग धैर्य रखें, सचेत रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अत्यंत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.
Posted By : Kaushal Kishor