17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के लठैत ADM पर कार्रवाई शुरू, जानें, तिरंगे के अपमान से जुड़ा क्या है पूरा मामला

TET candidates जांच कमेटी ने एडीएम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब हाथ में तिरंगा लिए छात्र प्रदर्शन कर रहा था तो उस समय उसकी पिटाई नहीं करनी चाहिए थी. उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए था.

टीईटी अभ्यर्थियों(TET candidates) पर लाठी चलाने वाले पटना के लठैत ADM केके सिंह पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है. रिपोर्ट में केके सिंह को दोषी बताया गया है. रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने एडीएम को शोकॉज जारी किया है.

क्या है मामला

22 अगस्त को डाकबंगला चौराहे पर टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान एडीएम विधि व्यवस्था केके सिंह ने हाथ में तिरंगा लिए एक अभ्यर्थी की पिटाई किया था. इसपर जांच कमेटी ने एडीएम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब हाथ में तिरंगा लिए छात्र प्रदर्शन कर रहा था तो उस समय उसकी पिटाई नहीं करनी चाहिए थी. उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. इसके साथ ही जांच टीम ने यह भी लिखा है कि एडीएम विधि व्यवस्था केके सिंह ने आवश्यकता से अधिक बल का प्रयोग किया, जो नहीं होना चाहिए था. सूत्रों का कहना है कि जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को सौंप दी है.

जांच कमेटी ने दो बिंदुओं पर सौंपी रिपोर्ट

जांच कमेटी ने पूरे मामले की दो बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंप दी है. पहला एडीएम केके सिंह जो बल प्रयोग किया क्या वह जरुरी था और दूसरा क्या हाथ में तिरंगा लिए व्यक्ति पर लाठी चलाना कितना सही है. पहले मामले में जांच टीम ने कहा कि एडीएम केके सिंह ने जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया है. ऐसा नहीं करना चाहिए था. दूसरा जब अभ्यर्थी ने हाथ में तिरंगा लिए हुए था तो उसकी पिटाई नहीं करनी चाहिए थी. उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. इधर, एडीएम केके सिंह ने कहा कि उनकी मंशा तिरंगा को अपमानित करने की नहीं थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी की ओर से एडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें