19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के ताज होटल में होगा टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट, निवेश के लिए जुटेंगी देशभर की 50 गारमेंट कंपनियां

बिहार बिजनेस कनेक्ट-टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 18-19 जुलाई को पटना के ताज सिटी सेंटर में किया जाएगा. इन्वेस्टर्स मीट में देश भर के करीब 50 प्रतिष्ठित गारमेंट निर्माता हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के साथ कपड़ा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Textile Investors Meet : बिहार सरकार राज्य में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्योग विभाग की ओर से 11 और 12 दिसंबर 2024 को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले अलग-अलग शहरों में निवेशकों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं. इसी कड़ी में 18-19 जुलाई को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट-टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन पटना के ताज सिटी सेंटर होटल में होगा. यह जानकारी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है.

50 से अधिक कंपनियां करेंगी शिरकत

अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने एक्स पर लिखा है कि बिहार बिजनेस कनेक्ट-टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 18-19 जुलाई 2024 को पटना के ताज सिटी सेंटर में किया जाएगा. यह संभवतः पटना में नए ताज ग्रुप होटल में आयोजित होने वाला पहला आयोजन होगा. इसमें देश भर से लगभग गार्मेंट्स बनाने वाली 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां शिरकत करेंगी.

गिरिराज सिंह भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद

विभागीय अपर मुख्य सचिव पौंड्रिक के पोस्ट के मुताबिक राज्य की सहायता के लिए भारत सरकार के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, कपड़ा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बताया कि इस मीट में कई बड़ी कंपनियों से प्रतिबद्धता मिलने की उम्मीद है.

Also Read: नए सिरे से शुरू हुआ भूमि सर्वेक्षण, पुश्तैनी केवाला और खतियानी जमीन के कागजात की खोज तेज

प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियां लेंगी हिस्सा – उद्योग मंत्री

इस इन्वेस्टर मीट को लेकर राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने उद्योग विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. नीतीश मिश्रा ने कहा है कि बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के तहत 18 और 19 जुलाई को पटना में आयोजित हो रहे टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट में देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस आयोजन के जरिए बिहार को टेक्सटाइल सेक्टर में मौजूद अपार संभावनाओं का लाभ मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें