वक्फ कानून से ‘सबका साथ सबका विकास’ का संकल्प साकार हुआ: डॉ जायसवाल
बिहार पसमांदा फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘शुक्रिया मोदी जी’ का हुआ उद्घाटन
संवाददाता,पटना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के पारित होने से अब गरीब मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होगा. इससे ‘सबका साथ, सबका विकास’ का संकल्प साकार होगा. संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को विद्यापति भवन में बिहार पसमांदा फाउंडेशन द्वारा ‘शुक्रिया मोदी जी’कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार पसमांदा फाउंडेशन के अध्यक्ष और बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने किया.उन्होंने कहा कि वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है, जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया था. इस ट्रस्ट को मुसलमानों के सभी वर्गों के साथ न्याय करने का अधिकार है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसका लाभ कुछ लोगों तक सीमित रह गया. कमजोर मुसलमान इस लाभ से वंचित रहे. इस विधेयक के पास होने के बाद देश के करोड़ों मुसलमान आज प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं.डाॅ जायसवाल ने कहा कि इस कानून में वक्फ की जायदाद और मजबूत होगी. इससे किसी को खतरा नहीं होगा.इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा.बिहार पसमांदा फाउंडेशन के अध्यक्ष और बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा कभी भी गरीब मुसलमानों को उसका हक देने की कोशिश नहीं की गयी,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय के आधार पर पसमांदा मुसलमानों को मुख्य धारा में लाने का काम किया और उन लोगों के साथ जो इनके हक और हुकूक को छिनने की मंशा रखते थे, उनके सपनों को तोड़ दिया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बिहार वक्फ बोर्ड को और मजबूत बनाने का आग्रह किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री जनक राम एवं पसमांदा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मो नूर आलम धोबी, डॉ अमन हवारी आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

