Loading election data...

मसौढ़ी. गया से गिरफ्तार चार आरोपितों ने ही फाइनेंसकर्मी से की थी लूटपाट

नदौल–भगवानगंज सडक स्थित भगवानगंज थाना के नदौना गांव स्थित ईंट-भट्टा के पास पिछले नौ अगस्त को बाइक सवार तीन बदमाशों ने मसौढ़ी के ब्लॉक रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर सह गया के आमस थाना के आमस ग्रामवासी अक्षय कुमार से एक लाख रुपये व मोबाइल लूट लिये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 1:23 AM

मसौढ़ी. नदौल–भगवानगंज सडक स्थित भगवानगंज थाना के नदौना गांव स्थित ईंट-भट्टा के पास पिछले नौ अगस्त को बाइक सवार तीन बदमाशों ने मसौढ़ी के ब्लॉक रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर सह गया के आमस थाना के आमस ग्रामवासी अक्षय कुमार से एक लाख रुपये व मोबाइल लूट लिये थे. साथ ही गोली मार घायल कर दिया था. इधर गया पुलिस द्वारा फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से पिछले दिनों हुई लूटपाट के मामले में चार आरोपितों को कट्टा, कारतूस व नकद के साथ बीते दिनों गिरफ्तार किया गया. इनमें गया के मेन थाने के कोरियामा ग्रामवासी संजय पासवान के पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ संतन कुमार और बालाबीगहा के अशोक ठाकुर के पुत्र शुभम कुमार उर्फ सुजन कुमार और जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना के नौवगढ़ ग्रामवासी शिववचन महतो के पुत्र सोनू कुमार उर्फ विकास कुमार एवं कमालपुर गांव के मिथलेश पासवान के पुत्र गौतम कुमार शामिल है. इधर एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि अक्षय से हुई लूटपाट के बाद गठित टीम ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज से इन चारों आरोपितों की पहचान की. गया पुलिस द्वारा पूछताछ में दिए गए बयान में इन चारों आरोपितों ने अक्षय के साथ हुई लूटपाट व गोली मारने की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version