पत्नी की हत्या कर फरार युवक ने ट्रेन से कट कर दी जान
patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना के नसीरनाचक गांव में शुक्रवार को शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाला फरार आरोपी 34 वर्षीय मिथलेश कुमार ने शनिवार को मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी.
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के नसीरनाचक गांव में शुक्रवार को शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाला फरार आरोपी 34 वर्षीय मिथलेश कुमार ने शनिवार को मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. मृतक के पिता अर्जुन प्रसाद ने तारेगना जीआरपी में इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर मिथलेश कुमार ने नशे की हालत में अपनी पत्नी रूबी कुमारी से झगड़ा किया और गुस्से में घर में रखे लोहे की पिरदाईं से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद वह फरार हो गया था. इधर शनिवार की सुबह पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन और मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट के बीच 26/30 और 26/32 किलोमीटर के बीच उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. बाद में उसकी पहचान होने के बाद उसके पिता अर्जुन प्रसाद ने की. उन्होंने बताया कि कि वह पटना में मजदूरी करने जा रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर व कटकर उसकी मौत हो गयी है. हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि पत्नी की हत्या के बाद वह पूरी तरह टूट चुका था और बाद में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष राजू दुबे ने बताया कि मृतक के पिता ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. ट्रेन से खुद कटकर मौत के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे पुलिस अनुसंधान में सारी चीजें स्पष्ट हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
