सात प्रखंडों में निजी नलकूप लगाने पर लगी रोक हटी

. सरकार ने ग्राउंड वाटर लेवल बहुत कम पाये जाने पर सात प्रखंडों में निजी नलकूप लगाने पर लगी रोक हटा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:48 AM
an image

पटना. सरकार ने ग्राउंड वाटर लेवल बहुत कम पाये जाने पर सात प्रखंडों में निजी नलकूप लगाने पर लगी रोक हटा दी है. इसमें भोजपुर जिला का कोइलवर प्रखंड, मुजफ्फरपुर जिला का मीनापुर प्रखंड, नालंदा जिला का एकंगरसराय प्रखंड, नालंदा जिला का ही कराई परसराय प्रखंड, पटना जिला का अथमलगोला प्रखंड, पटना जिला का ही मसौढ़ी प्रखंड और शेखपुरा जिला का बरबीघा प्रखंड शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में सात निश्चय पार्ट-2 में अनुदान पर मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के लिए किसान 31 जनवरी तक आवेदन का मौका दिया गया है. इस संबंध में निजी नलकूप लगाने के लिए लघु जल संसाधन विभाग ने विभागीय पोर्टल https://mwrd.bih.nic.in के माध्यम से किसानों से आवेदन मांगा है. लघु जल संसाधन विभाग ने यह जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version