बीबीए के छात्र ने सैनिक पिता के रिवॉल्वर से गोली मार की खुदकुशी

शाहपुर थाना क्षेत्र के न्यू मुबारकपुर में सैनिक के पुत्र द्वारा पिता के लाइसेंसी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:01 AM

प्रतिनिधि, दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के न्यू मुबारकपुर में सैनिक के पुत्र द्वारा पिता के लाइसेंसी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक बीबीए का तृतीय वर्ष का छात्र था. मृतक की पहचान बीआरसी में सूबेदार शंभूनाथ के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. जो आइएसएम इंस्टीट्यूट में बीबीए में तृतीय वर्ष का छात्र था. सूचना मिलने पर शाहपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंच कर छानबीन में जुट गयी. साथ ही पुलिस ने एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन कर नमूने एकत्र की है. पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था अमन मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे अमन को उठाने गये तो दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद दरवाजा तोड़ कर देखा तो अमन कमरे में फर्श पर खून से लथपथ मृत पड़ा था. उसने अपने पिता के सर्विस लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की थी. बताया जा रहा है कि रिवॉल्वर में 6 गोलियां लोड थी, जिसमें एक गोली उसने अपने सिर में मार ली. जबकि रिवॉल्वर में पांच गोलियां बची हुई थे. परिजनों ने बताया कि पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. बताया जाता है कि पढ़ाई को लेकर डाट-फटकार किया गया था, जिसे लेकर अमन कई दिनों से डिप्रेशन में था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि न्यू मुबारकपुर में सैनिक के पुत्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि सिर में गोली फंसा हुआ था, जिसे एक्स रे के बाद गोली को सिर से निकाला गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिनों से पढाई को लेकर मानसिक रूप से डिप्रेशन में था. मृतक के परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version