23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपी से उत्क्रमित कर बने नये थानों की सीमाएं हो रहीं तय

दो दर्जन से अधिक रेल पुलिस पोस्ट (पीपी) को उत्क्रमित कर थाने का दर्जा दिया है.

संवाददाता, पटना.

राज्य सरकार ने सूबे के विभिन्न जिलों में आठ दर्जन से अधिक पुलिस आउटपोस्ट (ओपी) और दो दर्जन से अधिक रेल पुलिस पोस्ट (पीपी) को उत्क्रमित कर थाने का दर्जा दिया है. गृह विभाग ने इनमें से मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व बक्सर जिला अंतर्गत आने वाले करीब दो दर्जन थानों की सीमाएं अधिसूचित कर दी हैं. इससे न सिर्फ इन जिलों में थानों की संख्या बढ़ गयी है, बल्कि नवगठित थानों से जुड़े पंचायत व गांवों को मामला दर्ज कराने में भी आसानी हो गयी है.गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक बेगूसराय जिले के बरौनी थाने की चार पंचायत के 14 गांवों को नया रिफाइनरी थाना में, 11 पंचायत के 17 गांवों को चकिया थाना में और बीहट नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के 44 गांव-टोलों को नवगठित एफसीआइ थाना में शामिल कर दिया है. बीहट नगर परिषद के 16 गांव गढ़हारा थाना में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही खोदाबंदपुर थाना के 10 पंचायत के 59 गांवों को छौड़ाही थाना जबकि मुफ्फसिल थाना के छह पंचायत के 15 गांवों को लाखो थाना और छह पंचायत के 16 गांवों को सिंघौल थाना में शामिल किया गया है. बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र में आने वाले दस वार्डों के नौ गांवों को लोहियानगर थाना जबकि 16 वार्डों के 27 गांव-टोलों को रतनपुर थाना में शामिल किया गया है. बखरा थाना के दो पंचायत के 11 गांव को परिहारा थाना में शामिल किया गया है. चेरियाबरियारपुर थाना में आने वाले मंझौल पंचायत के 29 गांव अब मंझौल थाना से जोड़े गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें