लाख चाहने पर भी तटबंधों के टूटान को रोका नहीं जा सका
पानी ही इतना अधिक आया और तटबंध पर दबाव इस कदर बढ़ा कि हमलोगों के लाख चाहने पर टूटान को रोका नहीं जा सका
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर लौटने के बाद जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से एक बार फिर कहा है कि पानी ही इतना अधिक आया और तटबंध पर दबाव इस कदर बढ़ा कि हमलोगों के लाख चाहने पर टूटान को रोका नहीं जा सका. कोसी में हालत यह हो गई कि दरभंगा के कीरतपुर इलाके में बांध के ऊपर से करीब पांच-छह किमी की लंबाई में पानी बहने लगा. मंत्री न बहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकाप्टर से राहत सामग्री गिराना आरंभ हो गया है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दरभंगा के कीरतपुर प्रखंड, सीतामढ़ी के बेलसंड और रुन्नी सैदपुर, शिवहर के तरियानी इलाकों का हवाई सर्वेक्षण मुख्यमंत्री ने किया है. जो दृश्य दिखा उसके हिसाब से कुछ गांव या कुछ इलाके अत्यधिक बाढ़ प्रभावित हैं. वे चारों तरफ से पानी से घिर गये हैं. जिला प्रशासन को उन तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री ने पानी से घिरे क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna News in Hindi : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.