बजट में उच्च शिक्षा के लिए दिखा दूरदर्शी दृष्टिकोण : यूजीसी अध्यक्ष

केंद्रीय बजट में हायर एजुकेशन के बजट में भी बढ़ोतरी देखी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:36 AM

पटना. केंद्रीय बजट में हायर एजुकेशन के बजट में भी बढ़ोतरी देखी गयी है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि 2025-26 के बजट में हायर एजुकेशन, इंडियन नॉलेज सिस्टम, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, केंद्र प्रायोजित योजनाओं और छात्रों को वित्तीय सहायता के लिए बढ़े हुए आवंटित बजट पर फोकस किया है. उच्च शिक्षा को लेकर यह बजट दूरदर्शी दृष्टिकोण वाला है. यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि हायर एजुकेशन के लिए बजट वर्ष 2024-25 में 46,482.35 करोड़ से बढ़ा कर 2025-26 में 50,077.95 करोड़ किया गया है. इसमें 7.74% की वृद्धि हुई है.

इंडियन नॉलेज सिस्टम के लिए 50 करोड़ : इंडियन नॉलेज सिस्टम के लिए बजट में बड़ा बदलाव हुआ है. इसके लिए वर्ष 2025-26 में आवंटन 10 करोड़ से बढ़ा कर 50 करोड़ किया गया है. इससे रिसर्चर और संस्थान बौद्धिक योगदानों का और अधिक गहन अध्ययन, डॉक्यूमेंटेशन और प्रचार-प्रसार कर सकेंगे. बढ़ोतरी से यूजीसी के प्रयासों को और गति देते हुए 22 भारतीय भाषाओं में 22,000 पाठ्यपुस्तकें तैयार करने में मदद मिलेगी.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी को मिला अतिरिक्त बजट : वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 16,146.11 करोड़ आवंटित किये गये हैं. इससे पहले यह बजट 15,538.23 करोड़ था. बजट में यह बढ़ोतरी इन विश्वविद्यालयों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, रिसर्च के पहल को बढ़ावा देने और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में मददगार होगी. बजट में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए आवंटन 1,815 करोड़ तक बढ़ाया गया है. बजट में छात्र वित्तीय सहायता के लिए 2,160 करोड़ की बढ़ोतरी की गयी है. यह बढ़ोतरी पिछले बजट की तुलना में 68% अधिक है. सरकार ने एजुकेशन में एआइ को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ के परिव्यय के साथ बेहतरीन सेंटर स्थापित करने की योजना बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version