विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने पर केंद्रित रहेगा बजट

वित्त विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट तैयारी में जुट गया है.आम लोगों के साथ-साथ कारोबारी संगठनों से भी बजट पर उनकी राय ली जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:43 AM

वित्त विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी में जुटा संवाददाता, पटना वित्त विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट तैयारी में जुट गया है.आम लोगों के साथ-साथ कारोबारी संगठनों से भी बजट पर उनकी राय ली जा रहा है.वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनीति पर केंद्रित रहेगा.राज्य सरकार इस दिशा में पहल शुरू कर दी है.संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से संबंधित लक्ष्य को प्राप्त करना राज्य का भी उद्देश्य है.इसके लिए राज्य में संचालित सभी केंद्र प्रायोजित और राज्य स्कीमों पर विशेष फोकस है.वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में एसडीजी लक्ष्य से संबंधित स्कीमों के लिए विशेष प्रावधान करने का निर्देश सभी विभागों को दिया है, ताकि एसडीजी को प्राप्त करने में वित्त मुद्दा नहीं बने.एसडीजी के तहत सतत विकास के पर्यावरणीय,सामाजिक और आर्थिक पहलुओं के बीच के संबंधों को उजागर किया गया है.बिहार सरकार भी इस दिशा में लगातार काम कर रही है. नतीजतन पिछले साल गरीबी कम करने में बिहार पूरे देश अव्वल रहा. एसडीजी के तहत प्रमुख घटक : एसडीजी के तहत प्रमुख घटक के रूप में गरीबी के सभी रूपों को समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण, जलवायु अनुकूल और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा,सभी आयु वर्ग के लोगों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है.इसके साथ ही समावेशी और गुणवत्तापूर्णं शिक्षा,लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिये महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करना,सभी के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता,टिकाऊ और नवीकरणीय ऊर्जा की पहुंच निश्चित करना है.सभी के लिए निरंतर समावेशी और सतत आर्थिक विकास, पूर्ण और उत्पादक रोजगार तथा बेहतर कार्य को बढ़ावा देना,बुनियादी ढांचे, समावेशी और सतत औद्योगीकरण को बढ़ावा,जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों से निबटने के लिए तत्काल कार्रवाई करना,सुरक्षित जंगलों, भूमि क्षरण और जैव-विविधता के बढ़ते नुकसान को रोकने का प्रयास करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version