दूसरी गाड़ी का नंबर लगा चला रहा था कार, युवक गिरफ्तार

कदमकुआं थाने की पुलिस ने दूसरे की कार का नंबर लगा शहर में घूमने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:52 AM
an image

कार्रवाई. जांच में जहानाबाद के युवक की कार का निकला नंबर गिरफ्तार युवक सूरज चौधरी सुपौल का रहने वाला, कार और नंबर प्लेट जब्त संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने की पुलिस ने दूसरे की कार का नंबर लगा शहर में घूमने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक सूरज चौधरी सुपौल का रहने वाला है और वह इको स्पोर्ट्स कार पर जहानाबाद के अविनाश कुमार की कार का नंबर लगा शहर में घूम रहा था. इसकी जानकारी तब हुई, जब सूरज मछुआ टोली के पास कार लगा कर खरीदारी करने गया था. इसी दौरान गश्ती कर रही कदमकुआं थाने की दारोगा दीप्ति कुमारी मछुआ टोली पहुंचीं. वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एक इको स्पोर्ट्स कार लगी है, जिसके कारण यहां जाम लग रहा है. दारोगा ने तुरंत इ-चालान मशीन निकाल जांच की, तो पता चला कि कार जहानाबाद के अविनाश कुमार की है. उनके मोबाइल फोन पर जब एसआइ दीप्ति ने कॉल कर पूछताछ की, तो पता चला कि उनकी कार जहानाबाद में लगी है. दो दिनों से वह बाहर हैं. यही नहीं, उनके मोबाइल पर सीट बेल्ट नहीं पहनने का चालान का मैसेज भी आया है. यह सुन दारोगा दंग रह गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version