समस्त वेदों का क्रियात्मक रूप ही प्रभु श्रीराम का चरित्र : राघवाचार्य

Patna News : आध्यात्मिक सत्संग समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामकथा का रविवार को नौवें दिन विश्राम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:57 AM

संवाददाता, पटना

आध्यात्मिक सत्संग समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामकथा का रविवार को नौवें दिन विश्राम हुआ. नौवें दिन जगद्गुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि भगवान की कथा न तो अपूर्ण होती है और न ही कभी समाप्त होती है, क्योंकि भगवान पूर्ण है और उनकी कथा भी पूर्ण होती है. उन्होंने राम जी के चरित्र को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि समस्त वेदों का क्रियात्मक रूप ही प्रभु श्रीराम का चरित्र है. कथा विश्राम के बाद मुख्य यजमान संजय भालोटिया के साथ ही सभी पोथी यजमानों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच आचार्यों के सानिध्य में हवन किया गया.

सत्संग समिति ने किया सम्मानित : समापन पर समिति ने महाराज श्री को सम्मानित किया. संरक्षक आचार्य डॉ चन्द्रभूषण मिश्र ने कहा कि महाराज श्री ने कई ऐसे प्रसंगों का उल्लेख किया, जो बड़े कथा वाचकों द्वारा नहीं सुनाया गया. यह हम सबके लिए अत्यंंत उपयोगी रहा. समिति के अध्यक्ष कमल नोपानी ने सदस्यों और श्रद्धालुओं की ओर से स्वामी जी के चरणों में प्रणाम कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version