च्वाइस फिलिंग विंडो आज से ओपेन, 26 तक उपलब्ध रहेगी

Patna News : मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2024 काउंसेलिंग के पहले राउंड के लिए पंजीकरण विंडो ओपेन कर दिया है. वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:11 AM

संवाददाता, पटना

मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2024 काउंसेलिंग के पहले राउंड के लिए पंजीकरण विंडो ओपेन कर दिया है. वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. पहली लिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर को समाप्त होगा, जिसका शुल्क भुगतान विंडो दोपहर तीन बजे बंद हो जायेगा. विस्तृत शेड्यूल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. च्वाइस फिलिंग विंडो 23 से 26 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी और च्वाइस लॉकिंग 26 सितंबर शाम चार बजे से उसी दिन रात 11:55 बजे तक शुरू होगी. सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 29 सितंबर के बीच होगी. पहली सीट आवंटन लिस्ट 30 सितंबर को जारी होगी. पहली सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को एक से आठ अक्तूबर के बीच रिपोर्ट करनी होगी. सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अक्तूबर को शुरू होंगे और 21 अक्तूबर को समाप्त होंगे. काउंसेलिंग प्रक्रिया के दूसरे दौर का रिजल्ट 24 अक्तूबर को जारी किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को 25 अक्तूबर से दो नवंबर तक रिपोर्ट करनी होगी. तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन सात से 12 नवंबर तक आयोजित किये जायेंगे. रिजल्ट 16 नवंबर को जारी होगा. स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 28 नवंबर से दो दिसंबर के बीच किये जायेंगे. लिस्ट पांच दिसंबर को जारी की जायेगी. नीट पीजी के आधार पर ऑल इंडिया कोटा की 50% सीटों पर सेंट्रल काउंसेलिंग से भरी जायेगी. बाकि 50 प्रतिशत सीटें स्टेट कोटे के काउंसेलिंग से भी जायेगी. सभी राज्यों के 50 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत भरी जायेगी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली विवि और अन्य केंद्रीय संस्थानों सहित केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 100% सीटें आल इंडिया कोटा के तहत भरी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version