विकास और विनाश के बीच है चुनाव: राजीव रंजन
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा है कि यह लोकसभा चुनाव नमो-नीतीश के विकास और राजद-कांग्रेस के विनाश के बीच है.
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा है कि यह लोकसभा चुनाव नमो-नीतीश के विकास और राजद-कांग्रेस के विनाश के बीच है. इस चुनाव को लेकर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. हर बीतते दिन के साथ बिहार की जनता का उत्साह प्रबल होता जा रहा है. लोगों में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. वहीं विपक्षी ठगबंधन के झूठ और दुष्प्रचार से लोग ऊब चुके हैं. जनता के रुख से साफ है कि एनडीए के विजय रथ को रोकना विपक्ष के लिए नामुमकिन हो चुका है. जदयू प्रवक्ता ने राजद-कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि राजनीतिक दल की आड़ में परिवार की कंपनियां बने राजद-कांग्रेस की निगाह में ऐसे विकास का कोई महत्व नहीं. उनके निगाह में उनके प्रमुख परिवारों की जमींदारी बचाए रखना ही राजनीति है, युवराजों की संपत्ति बढ़ाना विकास है. उनके लिए भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है. आपराधिक वातावरण ही शांति है और रंगदारी, अपहरण ही उद्योग हैं. इनका वश चले तो बिहार के सभी विकास कार्यों पर ताला लगा कर उसे फिर से दशकों पहले के युग में पहुंचा दें. जनता इनका खेल समझती है और इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है