Patna News : 20 जनवरी को आयेगी केंद्रीय स्वच्छ सर्वे टीम, मकर संक्रांति के बाद खुलेगा फीडबैक पोर्टल

स्वच्छ सर्वे को लेकर मकर संक्रांति के बाद 15-16 जनवरी तक पटना नगर निगम का फीडबैक पोर्टल खुलेगा और लोगों को अधिक-से- अधिक संख्या में इसमें फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:32 AM
an image

संवाददाता, पटना : 20 जनवरी को स्वच्छ सर्वे की केंद्रीय टीम आयेगी. यह गार्बेज फ्री सिटी के पटना नगर निगम के दावे का आकलन करेगी. मालूम हो कि इसी कैटेगरी में बीते वर्ष पटना नगर निगम को स्टार वन रैंक मिला था. इस बार पटना नगर निगम ने थ्री स्टार रैंंक के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है. मकर संक्रांति के बाद 15-16 जनवरी तक निगम का फीडबैक पोर्टल खुलेगा और लोगों को अधिक-से- अधिक संख्या में इसमें अपना फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

शहर को साफ सुथरा दिखाने पर दिया जा रहा जोर

केंद्रीय टीम के आगमन व निरीक्षण के मद्देनजर पटना नगर निगम इन दिनों शहर को साफ-सुथरा दिखाने पर जोर दे रहा है. उन सभी जगहोंं से कचरा हटाया जा रहा है,जहां सड़कों से आते-जाते लोगों का ध्यान जा सकता है, विशेषकर प्रमुख सड़कों के किनारों से कचरा हटाने और उन्हें साफ-सुथरा रखने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही प्रमुख चौराहों के पास ऐसे खाली स्थल, जो पहले कूड़ा प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल किये जाते थे, वहां दोबारा कूड़ा का जमाव रोकने और फिर से कूड़ा प्वाइंट बनने नहीं देने पर भी जाेर दिया जा रहा है.

बैक लेन में पसरी है गंदगी

शहर की प्रमुख सड़कों के बैक लेन की सफाई के लिए बीते वर्ष विशेष अभियान चलाने के बावजूद इन दिनों अधिकतर प्रमुख सड़कों के बैक लेन की स्थिति बदहाल है और वहां गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है. यदि इसे जल्द नहीं हटाया गया और उन पतली गलियों में स्वच्छ सर्वे की टीम पहुंची, तो स्वच्छता मद में पटना नगर निगम के बहुत अंक कट जायेंगे.

नियमित सफाई के बावजूद गंगा घाटों पर दिख रही गंदगी

गंगा घाट की सफाई के लिए पटना नगर निगम ने विशेष प्रबंध किये हैं. गंगा रिवर फ्रंट पर बने पक्के गंगा घाटों की सफाई के लिए विशेष टैंकर वाहनों को लगाया गया है. इनमें इ-रिक्शा में एक टंकी लगायी गयी है और उसे एक जेटी से जोड़ा गया है, जो तेजी से पानी का छिड़काव करती है. इन दिनों ऐसे छह टंकी लगे इ-रिक्शाें का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन, कच्चे गंगा घाटों पर अब भी गंदगी फैली दिखती है, जिसे दूर करने की जरूरत है.

50 हजार से अधिक फीडबैक लेने का होगा प्रयास

बीते वर्ष निगम को बड़ी संख्या में फीडबैक मिला था, जिससे उसे इस श्रेणी में अच्छे अंक मिले थे. इस बार 50 हजार से भी अधिक फीडबैक लेकर निगम इस क्षेत्र में 80% से अधिक अंक प्राप्त करना चाहता है. इसके लिए सरल फॉर्मेट तैयार करने पर जोर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version