बंद पड़ी रीगा चीनी मिल अब फिर होगी शुरू
बंद पड़ी रीगा चीनी मिल के फिर शुरू होने की संभावना है. टेंडर प्रक्रिया में कर्नाक की एक कंपनी नीरानी ग्रुप ने भाग लिया है.
बंद पड़ी रीगा चीनी मिल अब फिर होगी शुरू , कर्नाटक की कंपनी सामने आयी संवाददाता,पटना बंद पड़ी रीगा चीनी मिल के फिर शुरू होने की संभावना है. टेंडर प्रक्रिया में कर्नाक की एक कंपनी नीरानी ग्रुप ने भाग लिया है. चूंकि कंपनी का एक टेंडर आया है. इसलिए रीगा चीनी मिल का स्वामित्व इस कंपनी को दिया जाना करीब-करीब तय है. इस संंबंध में केवल कागजी औपचारिकताएं शेष रह गयी हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी ने रीगा चीनी मिल को 86.5 करोड़ में खरीदने का प्रस्ताव दिया है. ऑक्सशन की यह समूची प्रक्रिया नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल कोलकाता की देखरेख में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है