कैंपस : पहले राउंड में आइआइटी पटना के सीए का क्लोजिंग रैंक 2985 व एनआइटी पटना का 16284 रहा

देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 40 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 59,917 सीटों पर एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 7:18 PM

-पिछले साल की तुलना में आइआइटी पटना व एनआइटी पटना सीएस ब्रांच के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में आयी गिरावट

संवाददाता, पटना

देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 40 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 59,917 सीटों पर एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. ज्वॉइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने गुरुवार को फर्स्ट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 24 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. पहले राउंड के तहत शुक्रवार से रिपोर्टिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गयी है. पहले राउंड में आइआइटी पटना (कुल 817 सीटें) की करीब 780 सीटें आवंटित की गयी हैं. वहीं, एनआइटी पटना (कुल 941 सीटें) को पहले राउंड में 930 स्टूडेंट्स मिले हैं. पहले राउंड में सबसे पहले कंप्यूटर साइंस की सीटें डिमांड में रहीं. इस बार आइआइटी पटना में शुरू हुए इकोनॉमिक्स (24 सीटें) का कटऑफ भी कई अन्य ब्रांच से अधिक रहा है. इकोनॉमिक्स का जेनरल कैटेगरी का ओपनिंग रैंक 6772 व क्लोजिंग रैंक 10174 रहा है. इसके साथ ही आइआइटी व एनआइटी के कंप्यूटर साइंस की अधिकांश सीटें शुक्रवार को ही फ्रीज हो गयी हैं. सभी विद्यार्थियों को प्रत्येक राउंड में आगे की काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पूर्व में चुने हुए काउंसेलिंग विकल्पों को बदलने का अवसर एक दिये गये निर्धारित समय तक मिलता रहेगा.

आइआइटी व एनआइटी के सीएस के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में आयी गिरावट

आइआइटी पटना में कंप्यूटर साइंस का जेनरल ओपनिंग रैंक 1760 व क्लोजिंग रैंक 2985 रहा था. जबकि वर्ष 2023 में पहले राउंड में आइआइटी पटना का जेनरल ओपनिंग रैंक 1345 व क्लोजिंग रैंक 2512 रहा था. जेनरल इडब्ल्यूएस का ओपनिंग रैंक इस बार 304 व क्लोजिंग रैंक 396 रहा है. जबकि वर्ष 2023 में ओपन रैंक 284 व क्लोजिंग रैंक 378 रहा था. वहीं, एनआइटी पटना में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का जेनरल ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग रैंक 16284 रहा है. वहीं, वर्ष 2023 में फर्स्ट राउंड में जेनरल ओपनिंग रैंक 10277 व क्लोजिंग रैंक 14911 रहा था. वहीं, कंप्यूटर साइंस से संबंधित डुअल डिग्री ब्रांच का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक अलग-अलग है. इसके साथ ही आइआइटी पटना में शुरू हुए मैनेजमेंट में भी अलग-अलग ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक हैं. कंप्यूटर साइंस के साथ एमबीए डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (ड्अल डिग्री) का जेनरल ओपनिंग रैंक 327 व क्लोजिंग रैंक भी 3427 है. वहीं, केमिकल साइंस के साथ एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट का जेनरल ओपनिंग रैंक 11696 व क्लोजिंग रैंक 12162 है.

आइआइटी पटना के महत्वपूर्ण ब्रांच के जेनरल के ओपन कैटेगरी का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

ब्रांच: ओपनिंग रैंक : क्लोजिंग रैंक

कंप्यूटर साइंस (86 सीटें): 1760: 2985

केमिकल इंजीनियरिंग (70 सीटें): 9046: 11588

सिविल इंजीनियरिंग (70 सीटें): 9687: 13149

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (86 सीटें): 7745:9876

मोटालॉजिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग (46 सीटें): 11553: 13748

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (50 सीटें): 5303: 6160

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (50 सीटें) 2764: 3870

इकोनॉमिक्स (24 सीटें) : 6772: 10174

इंजीनियरिंग फिजिक्स (40 सीटें): 9961: 10959

इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (50 सीटें): 4429: 5196

मैथमेटिक्स-कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग (50 सीटें): 3252: 4508

केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (40 सीटें): 10427: 13049

एनआइटी के महत्वपूर्ण ब्रांचों का जेनरल कैटेगरी का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक:

सिविल इंजीनियरिंग (120 सीटें): 35673 : 43793

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (199 सीटें): 8776 : 16284

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (120 सीटें): 24670 : 28839

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : (158 सीटें) : 16778 : 23841

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (120 सीटें) : 30464: 37123

आर्टिटेक (45 सीटें) : 2368: 3956

मेक्ट्रोनिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग (26 सीटें): 24616: 32823

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version