31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : समाहरणालय के नये भवन का निर्माण अगले माह तक पूरा हो जायेगा : डीएम

अगले माह पटना समाहरणालय के नये भवन का निर्माण पूरा हो जायेगा. मंगलवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी.

संवाददाता, पटना : अगले माह पटना समाहरणालय के नये भवन का निर्माण पूरा हो जायेगा. मंगलवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि निर्माण कार्य में प्रगति काफी अच्छी है. काम तेजी से हो रहा है. भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि अक्तूबर तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा. डीएम ने फ्लोरवाइज व ब्लॉकवाइज टाइमलाइन के अनुसार प्रगति, प्रवेश-निकास कंट्रोल, आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा, अग्नि सुरक्षा, पीएएस एवं इंटरकॉम की व्यवस्था, शौचालय, वेंटिलेशन, प्रकाश, कॉमन एरिया सहित सभी बिंदुओं पर समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि यहां आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा रहेगी. बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ शौचालय व पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था रहेगी. यहां दिन-रात काम चल रहा है, ताकि छठ महापर्व से पहले जिलेवासियों को यह प्राप्त हो जाये. डीएम ने समाहरणालय भवन के निर्माण के बाद हाउसकीपिंग, विद्युत कनेक्शन, अनुरक्षण व मरम्मत सहित विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया.

एक छत के नीचे होंगे जिला प्रशासन के सभी ऑफिस

डीएम ने कहा कि गंगा नदी के किनारे स्थित यह परिसर स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा. उच्च तकनीकों पर आधारित व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा. जिलेवासियों के लिए यह वन स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा. एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय रहेंगे. इससे कार्य संस्कृति और सुदृढ़ होगी तथा नागरिकों को अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी.

सभी विभागों के अलग-अलग प्रवेश मार्ग

सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश मार्ग रहेगा. परिसर में एक केंद्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी होगा. पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश व हवा की सुविधा रहेगी. भवन वीआरवी प्रणाली आधारित केंद्रीकृत एयर कंडीशनर से लैस रहेगा. कैंटीन व बैंक होंगे. लगभग 205 वाहनों के लिए ओपेन पार्किंग व लगभग 240 वाहनों के लिए बेसमेंट पार्किंग की सुविधा रहेगी. सीसीटीवी सर्विलांस, अत्याधुनिक अग्नि सुरक्षा तंत्र, प्रवेश-निकास कंट्रोल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, भूकंपरोधी संरचना व आपातकाल में व्यवस्थित निकासी की सुविधा होगी.

बेसमेंट व भूतल के अलावा होंगे पांच फ्लोर

नये समाहरणालय भवन के भू-खंड का क्षेत्रफल 43,454 वर्गमीटर व बिल्टअप एरिया 28,388 वर्गमीटर है. इसका निर्माण 18 मई, 2022 को शुरू हुआ था. मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे. बेसमेंट व भूतल के अलावा पांच फ्लोर होंगे. केंद्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त दो और ब्लॉक- एसडीओ व डीडीसी ब्लॉक और डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस व बहुउपयोगी भवन ब्लॉक रहेंगे. एसडीओ व डीडीसी ब्लॉक में बेसमेंट व भूतल के अलावा चार फ्लोर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें