कांग्रेस ने नौ सीटों को छह जातियों में बांट दिया

टिकट वितरण को देखा जाये तो कांग्रेस ने अपनी नौ सीटों को छह जातियों के प्रत्याशियों को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:55 PM

संवाददाता,पटना बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में कांग्रेस के हिस्से में कुल नौ सीटों महागठबंधन ने दिया था. कांग्रेस पार्टी ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने सीटों के बंटवारे में कुछ सीमित जातियों को टिकट दे दिया है. कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो में सामाजिक आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति और हर वर्ग की गिनती का वायदा किया है. टिकट वितरण को देखा जाये तो कांग्रेस ने अपनी नौ सीटों को छह जातियों के प्रत्याशियों को सौंप दिया है. इसमें पिछड़ा वर्ग से यादव, सहित कई प्रमुख जातियों, अति पिछड़ा वर्ग की कई जातियां , सवर्ण में राजपूत और कायस्थ समाज के किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है. कांग्रेस द्वारा अपनी नौ सीटों का वितरण जिनको किया है उसमें किशनगंज और कटिहार लोकसभा सीट की दो सीट अल्पसंख्यक समुदाय के बीच, भागलपुर और महाराजगंज की सीट भूमिहार जाति, सासाराम और समस्तीपुर की सीट अनुसूचित जाति को, मुजफ्फरपुर की सीट अति पिछड़ा समाज को, पश्चिम चंपारण सीट ब्राह्मण समाज को और पटना साहिब की सीट कुशवहा समाज को दिया गया है. सामाजिक समीकरण की बात करनेवाली कांग्रेस पार्टी की ओर से जिन समाज के लोगों को एक भी टिकट नहीं दिया जाना और एक ही जाति के लोगों को दो-दो सीट दिये जाने की चर्चा हो रही है. पार्टी नेताओं का यह भी कहना है कि पार्टी में जिन लोगों को टिकट दिया गया है उसमें ऐसे चेहरे हैं जिनको उस क्षेत्र के कांग्रेस नेता जानते भी नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस की परंपरागत कार्यकर्ताओं से बाहरी प्रत्याशियों को संपर्क बनाने में भी आसानी नहीं होगी. साथ ही कांग्रेस ने टिकट का वितरण अंतिम समय में किया है जिससे प्रत्याशियों को स्थानीय स्तर पर सामाजिक संतुलन बनाने की भी चुनौती बनी हुई है. चौथे फेज में नामांकन में तीन दिन शेष रहने पर कांग्रेस ने सन्नी हजारी को समस्तीपुर लोकसभा का टिकट दिया है.

Next Article

Exit mobile version