16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कंगन घाट तक गंगा पथ का निर्माण पूरा, चलने लगे वाहन

जेपी गंगापथ पर गायघाट से कंगन घाट तक का हिस्सा भी बन कर तैयार हो गया है. हालांकि, इसका अभी उद्घाटन नहीं हुआ है. इसके बाद भी चालक कंगन घाट से गायघाट होते हुए दीघा तक इस पर वाहन चला रहे हैं.

प्रतिनिधि, पटना सिटी : जेपी गंगापथ पर गायघाट से कंगन घाट तक का हिस्सा भी बन कर तैयार हो गया है. हालांकि, इसका अभी उद्घाटन नहीं हुआ है. इसके बाद भी चालक कंगन घाट से गायघाट होते हुए दीघा तक इस पर वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. गंगापथ का संपर्क मार्ग सुगम हो गया है. इस मार्ग के उपलब्ध होने से अशोक राजपथ पर जाम से मुक्ति मिलेगी. स्थिति यह है कि कंगन घाट के पास से बने रास्ते से पटना जाने वाले लोग अपना वाहन चढ़ाते हैं. वहीं, गंगापथ से गायघाट होते हुए दीघा तक का सफर तय कर रहे हैं. पटना साहिब के विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव कहते हैं कि पटना घाट में भी सड़क से कनेक्टिविटी होगी. यह सपना भी पटना साहिब में जल्द साकार होगा. मालूम हो कि बीते 13 मई को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मार्ग से तख्त साहिब पहुंचे थे. इसके बाद मार्ग को बंद कर बचे कार्य को कराया जा रहा था, जो अब पूरा हो गया है.

अशोक राजपथ पर जाम से मिलेगी मुक्ति

कंगन घाट में संपर्क पथ की सुविधा मिलने से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, बाललीला गुरुद्वारा, कंगन घाट गुरुद्वारा, सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी, काली स्थान, जल्ला हनुमान मंदिर, बेगमपुर, जैन मंदिर आने का सुगम मार्ग मिलेगा, वहीं, किराना की थोक मंडी मारूफगंज और अनाज मंडी मसूरगंज, मनिहारी मंडी मच्छरहट्टा समेत अन्य व्यापारिक मंडियों में भी आवाजाही का सुगम मार्ग मिल गया. वहीं अशोक राजपथ पर खाजेकलां से चौक, हाजीगंज, मारूफगंज से मालसलामी के बीच लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी. उत्तर बिहार से आने वाले लोग सीधे गंगा पाथवे के रास्ते पटना साहिब की ओर आ सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें