गांधी सेतु का काम फिर से शुरू, जून से शुरू हो सकता है आवागमन

पटना : राजधानी में महात्मा गांधी सेतु का निर्माण कार्य मंगलवार से फिर से शुरू हो गया. लॉकडाउन लागू होने के बाद इसका काम रोक दिया गया था. अब इस पुल के पश्चिमी लेन का अधूरा काम मई तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद जून से इस पुल पर फिर से परिवहन शुरू […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 3:25 AM

पटना : राजधानी में महात्मा गांधी सेतु का निर्माण कार्य मंगलवार से फिर से शुरू हो गया. लॉकडाउन लागू होने के बाद इसका काम रोक दिया गया था. अब इस पुल के पश्चिमी लेन का अधूरा काम मई तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद जून से इस पुल पर फिर से परिवहन शुरू हो जायेगा. महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इंजीनियर से लेकर अन्य कर्मियों की संख्या लगभग आधे से भी कम रह गयी है. फिलहाल उनके साथ ही काम शुरू किया जायेगा. निर्मित सड़क पर पिचिंग और रेलिंग का काम बचा हुआ है. तीन स्पैन के डेक स्लैब की भी ढलाई होनी है. इन कामों के पूरा होने में करीब एक महीना लग सकता है.

Next Article

Exit mobile version