पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितने वादे किए, वे मोदी की गारंटी हैं, जिसपर देश-दुनिया को विश्वास है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर एक बिहारी को प्रधानमंत्री की घोषणाओं पर भरोसा है कि वह तमाम वादे धरातल पर उतरेंगे और उतरे हैं. मोदी की पहली ऐसी एनडीए सरकार है, जहां पर हर बार से पहले से बेहतर मेंडेट सरकार को लोकसभा चुनाव में बढ़कर मिलता है. चिराग ने कहा कि हकीकत यह है कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री के ऊपर व्यक्तिगत आरोप, प्रत्यारोप व तंज कस रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 साल बिहार की जनता ने एकतरफा राजद को भी मौका दिया. कांग्रेस को 55 साल तक केंद्र में मौका दिया. उसके बाद गाहे-बगाहे कई गठबंधन की सरकार का नेतृत्व भी कांग्रेस करती रही.अगर उस वक्त इन लोगों ने काम किये होते तो संभवत आज इनको यह सवाल पूछना नहीं पड़ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है