सीएम बोले, जनप्रतिनिधियों की बतायी समस्याओं का जल्द निराकरण करें अफसर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का नाम लिये बिना इशारों में कहा है कि अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:42 AM
an image

हेडिंग. अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का भी होगा विकास : नीतीश

– मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी और शिवहर जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का नाम लिये बिना इशारों में कहा है कि अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे. हमलोग मिलकर लगातार बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे. मुख्यमंत्री ने यह बातें गुरुवार को सीतामढ़ी और शिवहर जिले में चल रही विकास योजनाओं की संयुक्त समीक्षा बैठक में कहीं. इसका आयोजन सीतामढ़ी समाहरणालय के परिचर्चा भवन में किया गया था. उन्होंने बैठक में जनप्रतिनिधियों की बताई समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है. अब तक नौ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है. इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है. वर्ष 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जायेगा. हम हमेशा राज्य के विकास के कार्यों में लगे रहते हैं. हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.

सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है. मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी है. हमलोगों ने बिहार में जाति आधारित गणना करायी जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जाति से जुड़े हैं. ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें.

ये रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जमा खान, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version