माेबाइल लूटने में हुई थी दंपती की हत्या, एक बदमाश की भी गयी थी जान

अथमलगाेला थाने के थंबा गांव के पास मनीष कुमार उनकी पत्नी कंचन कुमारी और बदमाश सुजीत कुमार की हत्या न ताे सड़क हादसे में हुई और न ही प्रेम-प्रसंग में. तीनाें की हत्या दंपती से माेबाइल लूटने का विराेध करने पर की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:25 AM

संवाददाता, पटना

अथमलगाेला थाने के थंबा गांव के पास मनीष कुमार उनकी पत्नी कंचन कुमारी और बदमाश सुजीत कुमार की हत्या न ताे सड़क हादसे में हुई और न ही प्रेम-प्रसंग में. तीनाें की हत्या दंपती से माेबाइल लूटने का विराेध करने पर की गयी थी. चाकू से गाेदकर हत्या की गयी थी. सुजीत, नवीन, चंद्रभूषय और एक अन्य ने ताबड़ताेड़ चाकू से वार किया था. सभी नशे में धुत थे. नशे की हालत में ही सुजीत काे भी मार दिया और नवीन भी घायल हाे गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. सूत्राें के अनुसार साेमवार की शाम काे थंबा गांव के पास दाे हमला शराब पी रहे थे. नवीन, सुजीत काे लेकर वहां पर आया. उसके बाद सभी शराब पीने लगे. इसी बीच ससुराल से पत्नी काे लेकर मनीष उसी रास्ते से बाइक से फुलेलपुर जा रहे थे. इन चाराें की नजर पड़ी ताे दंपती काे राेक लिया और माेबाइल लूटने लगे. दंपती ने सभी काे पहचान लिया और माेबाइल लूटने का विराेध करने लगे. उसके बाद सुजीत, नवीन, चंद्रभूषण समेत चार ने दंपती पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू चलाने के दाैरान हमलावराें काे पता ही नहीं चला कि किसे चाकू मार रहे हैं. इसी चपेट में सुजीत और नवीन भी आ गये.

एक दो दिनों में होगा पूरे मामले का खुलासा : घटना बीते साेमवार काे हुई थी. हमलावराें में सुजीत की माैत हाे गयी जबकि नवीन घायल हाेने के बाद पुलिस की देखरेखे में इलाजरत था. चंद्रभूषण काे पुलिस ने बुधवार काे दबाेचकर जेल भेज दिया था. एक और आरोपित फरार चल रहा था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. एक-दाे दिनाें में पुलिस मामले का खुलासा कर देगी. इस घटना में मनीष का इकलाैता बेटे आशीष भी घायल हाे गया था पर उसकी जान बच गयी. मृतक और घायल सभी अथमलगाेला थाना के फुलेलपुर गांव के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version