संवाददाता, पटना : घर से भागी बालिग व नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने की सूचना पर जक्कनपुर थाने की पुलिस ने खासमहल में छापेमारी कर तीन लड़कियों को मुक्त कराया है. छापेमारी की भनक मिलते ही सरगना आदित्य आनंद उर्फ अमन और उसकी पत्नी फ्लैट से फरार हो गये. कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि दंपती प्रयागराज कुंभ नहाने गये हुए हैं. पुलिस पूरे गिराेह का पता लगाने में जुटी है. मुक्त करायी गयी लड़कियाें में एक कदमकुआं, दूसरी मधेपुरा और तीसरी आरा की है. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों दो महीने से दंपती के कब्जे में थे. पुलिस जल्द ही पति-पत्नी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है.
नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को फ्लैट पर लाता था आदित्य
दरअसल, कदमकुआं थाना इलाके में रहने वाली नाबालिग 22 दिसंबर काे घर से भाग गयी थी. पटना जंक्शन पर पहुंची, ताे वहां आदित्य मिल गया. नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे खासमहल स्थित फ्लैट पर लेकर चला गया. नशे की दवा खिला उसके साथ गंदी हरकत की. नाबालिग के परिजन उसे खाेज रहे थे, पर नहीं मिली. वहीं उसकी बहन की शादी हाेने वाले थी. इसलिए पुलिस काे सूचना नहीं दी गयी. शादी के बाद कदमकुआं थाने में लिखित आवेदन दिया गया.
सरगना गये प्रयागराज, तो लड़की ने किया फोन
इधर, नाबालिग का माेबाइल फोन दंपती ने ले लिया था और परिजन से बात नहीं करने दे रहे थे. नाबालिग काे आदित्य और उसकी पत्नी हाेटलाें में भेज कर धंधा कराने लगे. दंपती जब प्रयागराज गये, तब उसे माैका मिला और उसने किसी के माेबाइल फोन से घर के नंबर काॅल किया. घर वालाें ने पुलिस काे सूचना दी. फिर रविवार काे कदमकुआं और जक्कनपुर थाने की पुलिस ने खासमहल में छापेमारी कर नाबालिग के साथ अन्य दाे लड़कियाें काे मुक्त करा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है