कसहा दियारा को जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त
मोकामा प्रखंड की कसहा दियारा पंचायत को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर बनी ह्यूम पाइप पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी.
प्रतिनिधि, मोकामा मोकामा प्रखंड की कसहा दियारा पंचायत को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर बनी ह्यूम पाइप पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी. सोमवार की सुबह हुई इस घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई. वहीं करीब 20 हजार आबादी प्रभावित हुई है. जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण टीम पुलिया को जल्द दुरुस्त करने के प्रयास में है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में पुलिया में दरार देखी गयी. इसके एक घंटा बाद ही पुलिया धराशायी हो गयी. पुलिया टूटने के बाद लोग जान जोखिम में डाल पैदल आवागमन कर रहे हैं. दरअसल गंगा उफान पर है, जिसे लेकर पुलिया के पास पानी का दबाव बढ़ने लगा. ग्रामीणों का आरोप कि पुलिया पानी का थोड़ा दबाव भी नहीं झेल पायी. लोग समय पर सचेत नहीं होते तो बड़ी घटना घट सकती थी. पुलिया ग्रामीण सड़क निर्माण के दौरान 2017 में बनी थी . ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया की लंबाई कम होने की वजह से घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है