गणित विषय का कटऑफ रहा सबसे अधिक
बीपीएससी द्वारा जारी किये गये रिजल्ट में सबसे अधिक कटऑफ गणित विषय का रहा है.
संवाददाता, पटना
बीपीएससी द्वारा जारी किये गये रिजल्ट में सबसे अधिक कटऑफ गणित विषय का रहा है. गणित में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 102 रहा. वहीं हिंदी का 87, सोशल साइंस का 83, उर्दू का 80, साइंस का 73, संस्कृत का 64 और अंग्रेजी का कटऑफ 61 रहा. वहीं गणित में इबीसी कैटेगरी का कटऑफ 99, हिंदी का 73, सोशल साइंस 77, उर्दू 77, साइंस का 63, संस्कृत का 64 और अंग्रेजी का कटऑफ 49 रहा.विभिन्न विषयों का कैटेगरी के अनुसार कटऑफ
गणित-
कटेगरी(कटऑफ)
अनारक्षित- 102अनारक्षित(महिला)- 92
इडब्ल्यूएस- 101इबीसी- 99
बीसी- 102एससी- 76
एसटी- 51हिंदी-
कटेगरी(कटऑफ)
अनारक्षित- 87
अनारक्षित(महिला)- 86इडब्ल्यूएस- 82
इबीसी- 73बीसी- 83
एससी- 39एसटी- 54
सोशल साइंस- कटेगरी(कटऑफ)
अनारक्षित- 83अनारक्षित(महिला)- 75
इडब्ल्यूएस- 81इबीसी- 77
बीसी- 81एससी- 69
एसटी- 66उर्दू- कटेगरी(कटऑफ)
अनारक्षित- 80अनारक्षित(महिला)- 73
इडब्ल्यूएस- 77इबीसी- 77
बीसी- 46एससी- 56
साइंस- कटेगरी(कटऑफ)
अनारक्षित- 73
अनारक्षित(महिला)- 73इडब्ल्यूएस- 70
इबीसी- 63बीसी- 70
एससी- 43एसटी- 44
संस्कृत- कटेगरी(कटऑफ)
अनारक्षित- 64
अनारक्षित(महिला)- 57इडब्ल्यूएस- 60
इबीसी- 42बीसी- 44
एससी- 40अंग्रेजी- कटेगरी(कटऑफ)
अनारक्षित- 61अनारक्षित(महिला)- 60
इडब्ल्यूएस- 58इबीसी- 49
बीसी- 102एससी- 39
एसटी- 43B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है