23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

0000 मसौढ़ी. बेटी ने सौतेली मां को पिता के साथ घर से निकाल जमाया कब्जा

मसौढ़ी थाना के विशंभरपुर गांव में एक बेटी द्वारा सौतेली मां को मारपीट कर पिता के साथ घर से निकाल देने व उक्त घर पर कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

मसौढ़ी

मसौढ़ी थाना के विशंभरपुर गांव में एक बेटी द्वारा सौतेली मां को मारपीट कर पिता के साथ घर से निकाल देने व उक्त घर पर कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गांव के बजरंगी रविदास की दूसरी पत्नी सुनैना देवी पति के साथ गुरुवार की शाम थाना पहुंच पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.

इस संबंध में सुनैना देवी ने आरोप लगाया है कि बजरंगी रविदास की पहली पत्नी से एक पुत्री रिंकु देवी शादी शुदा है.पहली पत्नी की मौत के बाद बजरंगी रविदास मुझसे शादी कर लिये. शादी के बाद दोनों पति -पत्नी घर में रह रहे थे. इधर रिकु देवी लगातार धमकी देती रहती थी कि एक न एक दिन दोनों को घर से निकाल देंगे. अंततः गुरुवार की दोपहर रिंकु देवी अपने साथ कुछ लोगों को लेकर घर पहुंची . उस वक्त घर में ताला बंद था और हम पति पत्नी गर्मी की वजह से एक पेड़ के नीचे बैठे थे. इसी दौरान घर का ताला तोड़कर घर में घुस कर कब्जा जमा लिया. जब हम दोनों वहां पहुंच इसका विरोध किया तो मारपीट कर भगा दिया गया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है और पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें