मसौढ़ी. प्रखंड की शाहाबाद पंचायत स्थित डोरीपर व गोविंदचक गांव के बीच ह्यूम पाइप से बनी पुलिया गुरुवार की दोपहर पानी के अत्यधिक दबाव की वजह से धंस गयी थी. इधर ग्रामीण कार्य विभाग ने उक्त धंसी पुलिया को शनिवार की दोपहर दुरुस्त करा दिया. जिससे उक्त गांव का बंद पड़ा आवागमन शनिवार की शाम को पुनः बहाल हो गया. गौरतलब है कि उक्त पुलिया का निर्माण दस वर्ष पूर्व हुआ था. जबकि मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग से डोरीपर व गोविंद चक होते हुए बेल्दारीटोला तक जाने वाले ग्रामीण मार्ग का कुछ हिस्सा गोविंदचक से बेल्दारीटोला तक की ओर का सड़क मरम्मती का कार्य दो माह पहले पूर्व हुआ था. बताया जाता है कि गोविंदचक गांव के पास स्थित एक बड़ी पइन की उड़ाही इसी वर्ष मनरेगा से करायी गयी थी. अधिक बारिश की बजह से गुरुवार की दोपहर अचानक धंस गयी. जिससे गोविंदचक गांव का संपर्क मसौढ़ी मुख्यालय से भंग हो गया. इधर पुलिया धंसने कि सूचना के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने शनिवार को उक्त धंसी पुलिया को फिर से दुरुस्त करा दिया और आवागमन भी इस मार्ग में शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है