25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण की बाधा दूर, फरवरी तक होगा तैयार

अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण में अंजुमन इस्लामिया हॉल और पटना सायंस कॉलेज के पास बाधा दूर हो गयी है. इसके फरवरी तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.

संवाददाता, पटना : अशोक राजपथ में करगिल चौक से लेकर एनआइटी मोड़ के बीच डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण में अंजुमन इस्लामिया हॉल और पटना सायंस कॉलेज के पास बाधा दूर हो गयी है. अंजुमन इस्लामिया हॉल के पास पाया संख्या 26 से 32 के बीच पटना मेट्रो का बैरिकेडिंग बोर्ड हटेगा. वहीं, पटना सायंस कॉलेज के पास मेट्रो की लिफ्ट के पिट निर्माण को लेकर आनेवाली समस्याएं दूर होंगी. इससे इन दोनों जगहों पर निर्माण कार्य में तेजी आयेगी. साथ ही बीएन कॉलेज के पास छह दशक से अधिक पुरानी 51 दुकानों को 21 दिसंबर तक नवनिर्मित दुकानों में शिफ्ट कर उन दुकानों को तोड़ा जायेगा. इसके लिए दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी हो चुका है. दुकानें हटने से करगिल चौक के पास रैंप के निर्माण में सहूलियत होगी. फ्लाइओवर के निर्माण का काम फरवरी तक पूरा होने की संभावना है. बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक ने करगिल चौक से लेकर पटना सायंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण, ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था सहित लोगों के जीवनयापन से जुड़े हर पहलू की स्थिति देखी और जरूरी निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण निगम के एमडी सुनील कुमार, पटना मेट्रो व डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

अंजुमन इस्लामिया हॉल के पास बैरिकेडिंग बोर्ड चार मीटर पीछे होगा

डीएम ने कहा कि डबल डेकर फ्लाइओवर में पाइलिंग का काम 93 प्रतिशत, सब स्ट्रक्चर 83 प्रतिशत, सुपर स्ट्रक्चर 53 प्रतिशत और एप्रोच कार्य 60 प्रतिशत पूरा हुआ है. इसके निर्माण में कुछ जगहों पर समस्याओं को दूर करने के लिए पुल निर्माण निगम व पटना मेट्रो को आपस में समन्वय स्थापित कर काम करने के लिए कहा गया है. फरवरी तक फ्लाइओवर का निर्माण पूरा होगा.अंजुमन इस्लामिया हॉल के पास डबल डेकर फ्लाइओवर के पाया संख्या 26 से 32 तक पुल निर्माण निगम लिमिटेड के आरओडब्ल्यू (राइट ऑफ वे) में मेट्रो द्वारा बैरिकेडिंग किये जाने के फलस्वरूप फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में समस्या आ रही है. डीएम ने मेट्रो के अधिकारियों को रोड के किनारे बाउंड्री वाल की तरफ बैरिकेडिंग बोर्ड चार मीटर पीछे करते हुए डबल डेकर निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

पटना सायंस कॉलेज के पास रैंप के डिजाइन में होगा बदलाव

पटना सायंस कॉलेज के पास फ्लाइओवर का रैंप उतरना है. डीएम ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को उपलब्ध जगह पर रैंप को रिडिजाइन कराते हुए निर्माण कराने का निर्देश दिया. सायंस कॉलेज के पास सर्विस रोड में मेट्रो द्वारा लिफ्ट के पिट के निर्माण की जानकारी पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को नहीं देने पर फटकार लगायी. पुल निर्माण निगम लिमिटेड के आरओडब्ल्यू में पांच मीटर अंदर आने से फ्लाइओवर निर्माण में समस्या हो रही है. डीएम ने कहा कि फ्लाइओवर बनने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने एसडीओ व एसडीपीओ को एजेंसियों को आवश्यक सहयोग देने व कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें