नप इओ व मेट्रो के अधिकारियों ने बेली रोड के नाला व जल निकासी का लिया जायजा

दानापुर. मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर बेली रोड के अभियंता नगर के पास नाले को भर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:07 AM

दानापुर. मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर बेली रोड के अभियंता नगर के पास नाले को भर दिया गया. बारिश में जल निकासी की समस्या को देखते हुए गुरुवार को नप के इओ विमल कुमार व मेट्रो के महाप्रबंधक विकास रंजन व प्रोजेक्ट मैनेजर रवि पुनिया ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जल निकासी के लिए नाला व होम पाइप लगाने को कहा गया है. इओ ने बताया कि अभियंता नगर मोड़ से रामजयपाल मोड़ तक खुला नाला व पुल को बंद करने से बारिश के दिनों में भीषण जलजमाव की समस्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि अभियंता नगर से रामजयपाल मोड़ तक नाला या होम पाइप देकर जल निकासी की जायेगी और जरूरत पड़ने पर मोटर पंपिंग सेट से जल निकासी की जायेगी. स्टेशन निर्माण पूर्ण होने के बाद फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल की जायेगी. उस स्थल का अध्ययन कर जलनिकासी की व्यवस्था की योजना बना ली गयी है. मौके पर नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता विजय कुमार व नवनीता सुमन, सहायक स्वच्छता अधिकारी अर्पणा कुमारी व सफाई निरीक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version