9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड के नक्सली नेताओं के खिलाफ इडी दायर किया आरोपपत्र

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बिहार और झारखंड में सक्रिय दो नक्सली कमांडरों और सात अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन, फिरौती वसूलने और धन उगाही करने के संबंध में आरोपपत्र दाखिल किया है

पटना/नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बिहार और झारखंड में सक्रिय दो नक्सली कमांडरों और सात अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन, फिरौती वसूलने और धन उगाही करने के संबंध में आरोपपत्र दाखिल किया है. इडी ने एक बयान में कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में पटना की एक विशेष अदालत के समक्ष धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया. इसमें सीपीआइ (माओवादी) की बिहार-झारखंड विशेष क्षेत्रीय समिति के क्षेत्रीय कमांडर मुसाफिर साहनी, अनिल राम और सात अन्य के नाम शामिल हैं.

केंद्रीय एजेंसी ने आरोपितों की संपत्ति जब्त करने की मांग की है, जिसमें बिहार के वैशाली जिले में 11 फ्लैट, मुजफ्फरपुर जिले में पांच प्लॉट, बैंक में जमा रकम, नकद, एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल शामिल है. इडी ने आरोप लगाया कि उगाही, फिरौती, डकैती और अवैध रूप से जुटाय गये धन के जरिये आरोपितों ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर संपत्तियां अर्जित कीं. बयान के मुताबिक आरोपितों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए छद्म नामों का उपयोग किया और गैरकानूनी तरीके से जुटाये गये धन का इस्तेमाल अन्य सहयोगियों के नाम पर संपत्ति अर्जित करने में किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें