Loading election data...

फुलवारी : पटना एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमित सफाई कर्मी का परिवार दाने दाने को मोहताज

पटना एयरपोर्ट पर सफाईकर्मी कुणाल दास के कोरोनो संक्रमित होने का खामियाजा पूरे परिवार को भूखों रहकर भुगतना पड़ रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2020 2:21 AM

फुलवारीशरीफ : पटना एयरपोर्ट पर सफाईकर्मी कुणाल दास के कोरोनो संक्रमित होने का खामियाजा पूरे परिवार को भूखों रहकर भुगतना पड़ रहा है. पटना नगर निगम का सफाई मजदूर कुणाल दास फुलवारी के खलीलपुरा का रहने वाला है. 26 अप्रैल को एयरपोर्ट पर सफाईकर्मी कुणाल दास को कोरोना के संदेह में जांच कराया गया था जिसकी रिपोर्ट 27 अप्रैल को पॉजिटिव आयी. उसके बाद कुणाल दास को जिला प्रशासन ने आइसोलेशन के लिए ले गयी. कुणाल दास के भाई सुहावन लाल ने बताया कि भाई को कोरोनो संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के 12 लोग और बगल के चार लोगों को प्रशासन ने क्वारेंटिन के लिए पाटलिपुत्र ले जाया गया उसके बाद हम सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया.

प्रशासन ने 14 दिनों तक घर में ही रहने को कहा है लेकिन घर में रहने के बावजूद प्रशासन ने परिवार और आसपास के चार लोगों को भोजन पानी की कोई व्यवस्था नहीं की. इतना ही नहीं मुहल्ले में इस परिवार को कोई दुकानदार राशन और कोई अन्य सामान नहीं दे रहा है. सुहावन लाल ने बताया कि 29 अप्रैल से वह लोग घर में हैं. हमारे पास पैसा नहीं है और न ही राशन पानी है. बड़ी मुश्किलों से किसी तरह गुजारा हो रहा है. गांव मुहल्ले वाले भी भाई को कोरोना संक्रमित होने के बाद हमलोगों को घृणा की नजर से देख रहे हैं. इसकी जानकारी दानापुर सीओ को दी गयी तो उन्होंने मदद का आश्वासन दिया. सीओ ने कहा अनाज और अन्य राशन दिया जायेगा. लेकिन अब सीओ दानापुर कॉल ही रिसीव नहीं कर रहे हैं. सुहावन लाल ने बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी पटना से की गयी है. कोरोना संक्रमित सफाईकर्मी कुणाल दास अभी जगदेव पथ के पास एक होटल में क्वारेंटिन हैं.

Next Article

Exit mobile version