राजभवन के गाइडलाइन के बाद ही तय होगा परीक्षा का शेड्यूल

पटना विश्वविद्यालय में सोमवार को परीक्षा को लेकर बैठक अनिर्णित रही. जुलाई में परीक्षा लेने की घोषणा पीयू कई बार कर चुकी है, लेकिन इसको लेकर एक मत नहीं बन पा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2020 12:47 AM
an image

पटना : पटना विश्वविद्यालय में सोमवार को परीक्षा को लेकर बैठक अनिर्णित रही. जुलाई में परीक्षा लेने की घोषणा पीयू कई बार कर चुकी है, लेकिन इसको लेकर एक मत नहीं बन पा रही है. पीयू के रजिस्ट्रार मनोज मिश्र ने कहा कि परीक्षा को लेकर शेड्यूल अभी जारी नहीं किया जा सकता क्योंकि स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है कि कब तक कोरोना का चक्र चलेगा. क्योंकि लॉकडाउन के बाद भी अभी स्थिति सुधरी नहीं है और इस दौरान परीक्षा लेना किसी रिस्क से कम नहीं है.

इसलिए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो राजभवन दिशानिर्देश देगी उसे फॉलो किया जायेगा. विवि स्वयं से कोई तत्काल इस पर निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है. राजभवन ने विश्वविद्यालयों से पेंडिंग परीक्षाओं की मांगी है जानकारी मनोज मिश्र ने कहा कि राजभवन के बाद विश्वविद्यालयों से पेंडिंग परीक्षाओं की जानकारी मांगी है.

पीयू ने स्नातक थर्ड इयर की एक-दो परीक्षाएं व फर्स्ट व सेकेंड इयर की परीक्षाएं जो नहीं हो सकी हैं उसकी जानकारी राजभवन को भेजी है. वहां से उस संबंध में जो दिशा निर्देश आयेगा वह किया जायेगा.

चूंकि बार-बार शेड्यूल को बदलना भी ठीक नहीं है. इससे छात्र कंफ्यूज होते हैं, इसलिए एक बार फाइनल शेड्यूल जारी होगा और उस पर परीक्षा ली जायेगी. हम यूजीसी के भी निर्देशों पर नजर बनाये हुए हैं. जैसे ही कोई स्पष्ट गाइडलाइन आती है उसपर विवि काम करेगी.

Posted bu : Pritish Sahay

Exit mobile version