शादी में गया था परिवार, चोर कर गये घर साफ
दानापुर. थाने के बीबीगंज भट्टा रोड में सोमवार रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर खंगाल लिया. परिवार के लोग शादी समारोह में गोरखपुर गये थे.
दानापुर. थाने के बीबीगंज भट्टा रोड में सोमवार रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर खंगाल लिया. परिवार के लोग शादी समारोह में गोरखपुर गये थे. चोरों ने तीस हजार नकद समेत करीब तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी पर मंगलवार को सुबह गृहस्वामी बमबम कुमार आए, तो देखा कि घर का ताला टूटा था. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. गृहस्वामी बमबम कुमार ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बमबम ने बताया है कि पिछले 20 अप्रैल को अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में पूरा परिवार घर में ताला बंद कर गोरखपुर गया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे आये तो देखा कि घर का ताला टूटा था और कमरे में सारा सामान बिखरे पड़ा था. उन्होंने बताया कि कमरे में रखी गोदरेज, बॉक्स का ताला टूटा था और गोदरेज में रखे तीस हजार नकद, चार जोडा चांदी का पायल, सोने का नाक चार पीस, सोने की अंगूठी एक पीस, आधार कार्ड, डाइविंग लाइसेंस समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये हैं. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.