परिवार को बंधक बना तीन लाख नकद और पांच लाख के जेवर लूटे
केवड़ा ओपी अंतर्गत पोठही रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिम दर्जन भर हथियारबंद बदमाशों ने बीते गुरुवार की रात व्यवसायी लक्ष्मी महतो के घर में घुस कर घर के सभी महिला-पुरूष सदस्यों के अलावे बच्चों को भी बंधक बनाकर तीन लाख नकदी और पांच लाख का आभूषण लूटकर फरार हो गये.
प्रतिनिधि, मसौढ़ी पुनपुन प्रखंड के केवड़ा ओपी अंतर्गत पोठही रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिम दर्जन भर हथियारबंद बदमाशों ने बीते गुरुवार की रात व्यवसायी लक्ष्मी महतो के घर में घुस कर घर के सभी महिला-पुरूष सदस्यों के अलावे बच्चों को भी बंधक बनाकर तीन लाख नकदी और पांच लाख का आभूषण लूटकर फरार हो गये. इस दौरान आभूषण लूटने के दौरान लक्ष्मी महतो की बहू को बदमाशों ने जख्मी कर दिया. डकैतों के जाने के बाद पीड़ित लक्ष्मी महतो ने शोर मचाकर आसपास के लोगों के अलावा केवड़ा ओपी को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर केवड़ा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में लक्ष्मी महतो के बड़े पुत्र सुजीत कुमार द्वारा दर्जन भर बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बदमाशों ने अपने आपको क्राइम ब्रांच का बताया लक्ष्मी महतो का मकान पोठही स्टेशन से पश्चिम स्थित है. उनके बड़े लड़के का पोठही में खैनी की दुकान है, वहीं छोटा लड़का पोठही में अंडे का दुकान चलाता है. लक्ष्मी महतो सिजिनल व्यवसाय करते हैं. उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार की रात खाना खाने के बाद घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सोने चले गये. देर रात मुख्य दरवाजा को किसी तरह छटका कर दर्जन भर बदमाश घर में घुस गये. खटपट की आवाज सुनकर जब घर के लोग जगे और बदमाशों के देख कुछ पूछते उससे पहले बदमाशों ने अपने आपको क्राइम ब्रांच का बताते हुए घर के सभी सदस्यों को शांत करा दिया. कनबाली झपटने से महिला हुई जख्मी बदमाशों ने हथियार के बल पर घर के सदस्यों का हाथ-पैर बांध दिया और चावल की कोठी में रखे गोदरेज की चाभी को निकाल लिया. फिर गोदरेज से तीन लाख नकदी और दोनों बहुओं व लक्ष्मी महतो की पत्नी के पांच लाख रुपये के आभूषण ले कर फरार हो गया. आरोप है कि बहू नेहा देवी के कान से जबरन कान की बाली छपट लिया, जिससे उसके दोनों कान फट गये. घटना को अंजाम दे सभी बदमाश फरार हो गये. एफएसएल व श्वान दस्ते की टीम आयी सिटी एसपी पूर्वी के रामदास मसौढ़ी के दोनों एसडीपीओ नव वैभव व कन्हैया सिंह के साथ मौके पर पहुंचे . इस बीच पटना से एफएसएल व श्वान दस्ते की टीम भी पहुंची और घटना स्थल से आवश्यक सामग्री इकट्ठा कर जांच के लिए साथ ले गयी. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस मसौढ़ी एसडीपीओ- 2 कन्हैया सिंह ने बताया है कि बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. इसमें डाॅग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. पुलिस बहुत जल्द बदमाशों को दबोच लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है