प्रतिनिधि, मसौढ़ी
किसानों की खेती के लिए वर्तमान समय में आवश्यक यूरिया व डीएपी खाद की सशर्त खरीदारी के निर्देश के खिलाफ शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की स्थानीय इकाई की ओर से मसौढ़ी बिस्कोमान भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया और स्थानीय बिस्कोमान प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि फिलहाल खेती के लिए यूरिया और डीएपी अनिवार्य है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूरिया और डीएपी खरीदने के लिए किसानों को नैनो व पोटाश खरीदना अनिवार्य बना दिया गया है. इससे किसान परेशान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तो यूरिया व डीएपी खरीदने के लिए किसानों को आवश्यक रकम जुटाने में दिक्कत होती है, उस पर उसके साथ नैनो और पोटाश खरीदने की शर्त ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है. उन्होंने यूरिया और डीएपी खरीदने के लिए नैनो और पोटाश खरीदने की शर्त को हटाने की मांग की अन्यथा आंदोलन करने के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी. बाद में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय किसान प्रबंधक से भी टेलीफोन पर वार्ता की और यहां के स्थानीय बिस्कोमान प्रभारी को उपयुक्त मांगों से उन्हें अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है