प्रतिनिधि, मसौढ़ी
मसौढ़ी थाना के संघतपर मोहल्ला स्थित एक आरा मशीन में बीते शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गयी और करीब ढाई लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. स्थानीय निवासी सह आरा मशीन संचालक भोला राम ने बताया के रोज की भांति बीते शुक्रवार की देर शाम आरा मशीन में ताला लगा घर चला गया था. इसी दौरान देर रात उसे फोन से एक शख्स ने सूचना दी कि उसके आरा मशीन में आग लगी है. वह जब मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि धू-धू कर सारा सामान जल रहा था.इधर सूचना पाकर मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था. भोला राम ने बताया कि इस अगलगी में बाहर से मंगाई गयी कीमती लकड़ी, पटरा चीरने और काटने की मशीन समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये. इसमें उसे ढाई लाख का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है