महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों के बंद थे गेट
यहां बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर शाम 5:40 बजे खड़े थे. लेकिन, जब ट्रेन आयी, तो पहले से ट्रेन में सवार यात्रियों ने गेट बंद कर दिया
संवाददाता, पटना पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस में मंगलवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर शाम 5:40 बजे खड़े थे. लेकिन, जब ट्रेन आयी, तो पहले से ट्रेन में सवार यात्रियों ने गेट बंद कर दिया और दूसरे को चढ़ने नहीं दिया. इससे जंक्शन पर रुके यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. नाराज यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बात की जानकारी जंक्शन के जिम्मेदार अधिकारियों को हुई, लेकिन कोई भी रेलवे पुलिस के जवान मौके पर नहीं पहुंच पाये. ट्रेन का एसी से लेकर स्लीपर तक के कोच बंद थे. करीब दो दर्जन से अधिक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाये और उनको यात्रा रद्द करनी पड़ी. जंक्शन पर मगध एक्सप्रेस के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर प्रशासन को 29 जनवरी को 12 करोड़ लोगों के संगम नगरी में जुटने का अनुमान है. रेलवे ने भी इसके लिए बड़ी तैयारी का दवा किया था. लेकिन, रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की स्थिति भयावह है और रेलवे के सभी इंतजाम की हवा निकल गयी. परेशान यात्रियों में रेलवे के खिलाफ आक्रोश है. महाकुंभ में शामिल होने के लिए पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन से हजारों की संख्या में यात्री अलग-अलग ट्रेनों में बैठ कर रवाना हुए. गेट से लेकर सीट तक मारामारी की स्थिति नजर आयी. प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें ठसाठस भर कर रवाना हुईं. स्टेशनों पर ट्रेनों में घुसने से लेकर सीट पाने के लिए भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पटना जंक्शन पर तो कुछ यात्रियों के बैग भी छूट गये, जिन्हें अन्य यात्रियों की मदद से रेलवे पुलिस के पास जमा कराया गया.अलावा प्रयागराज जाने वाली कमोबेश सभी ट्रेनों में यही नजारा देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है