आधी आबादी की राय पर योजनाएं बनायेगी सरकार
बिहार सरकार महिलाओं के साथ संवाद करेगी.
मनोज कुमार, पटना
बिहार सरकार महिलाओं के साथ संवाद करेगी. इस दौरान महिलाओं की आकांक्षाएं जानी जायेंगी. महिलाओं को उनके गांव और टोलों की समस्याओं को चिह्नित करने का अवसर दिया जायेगा. महिलाओं से सामाजिक विकास को लेकर भी राय ली जायेगी. इस दौरान प्राप्त सूचनाओं और महिलाओं की अपेक्षाओं को नीति निर्धारण में समाहित किया जायेगा. राज्य व जिला स्तर पर महिलाओं से प्राप्त सूचनाओं और समस्याओं का विश्लेषण किया जायेगा. आइटी के माध्यम से विश्लेषित रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग ने ये कार्य योजनाएं आधिकारिक रूप से जारी की हैं. इसके साथ ही विभाग की ओर से 225.78 करोड़ रुपये निकासी और व्यय की स्वीकृति भी दे दी गयी है.संवाद में महिलाओं को मिलेगा अल्पाहार, होंगे 114 करोड़ खर्च :
महिलाओं के साथ संवाद स्थल पर अल्पाहार और पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी. उपस्थित महिलाओं के लिए अल्पाहार, पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी. इस पर कुल एक सौ चौदह करोड़ तीन लाख सताइस हजार रुपये (114.0327 करोड़) रुपये खर्च किये जायेंगे. राज्य, जिला, प्रखंड व संकुल स्तर पर कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. और उनका क्षमतावर्द्धन किया जायेगा. इस कार्य पर पांच करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.सरकारी योजनाओं की दी जायेगी जानकारी :
संवाद के दौरान महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी जायेगी. प्रचार-प्रसार पर एक सौ चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जबकि राज्य और जिला स्तर पर विश्लेषित आकड़ों के विश्लेषण पर दो करोड़ 33 लाख 55 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है