मुखिया पति व उसके बेटा ने किसान को गोली मारी, रेफर

पालीगंज. थाना क्षेत्र के परियों गांव में मंगलवार की रात आपसी विवाद में एक किसान को गांव के ही मुखिया पति व उसके बेटे ने गोली मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:32 AM

पालीगंज. थाना क्षेत्र के परियों गांव में मंगलवार की रात आपसी विवाद में एक किसान को गांव के ही मुखिया पति व उसके बेटे ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से किसान को पीएचसी पालीगंज लाया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक परियों गांव निवासी राजेश्वर सिंह (55 वर्ष) मंगलवार की देर शाम खेत से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच गांव के ही मुखिया आशा देवी के पति सत्येंद्र रजक उनके बेटे टुनटुन रजक व अन्य दीपक रजक ने उन्हें रोक लिया और गोली मार दी. घटना के बाद सभी फरार हो गये. अपने बयान में जख्मी राजेश्वर सिंह ने बताया कि उनका मधवां पंचायत के मुखिया व परियों निवासी आशा देवी के पति से पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. इसी बीच मंगलवार की देर शाम वह खेत से लौटते हुए हाइस्कूल के पास पहुंचे ही थे की मुखिया पति व उनके दोनों बेटों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी. डॉक्टरों ने बताया कि खून बहुत ज्यादा निकल रहा है. जिस कारण पता नहीं चल पा रहा है गोली लगी है या चाकू लगी है. गहन परीक्षण के बाद ही पता चल सकेगा. बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version