कोरोना : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नंबर, कोई भी डायल कर ले सकेगा डॉक्टरी सलाह
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के आम लोगों को घर बैठे सरकारी चिकित्सकों से इलाज के परामर्श के लिए नया नंबर 8010111213 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मिस्ड कॉल कर डॉक्टरी सलाह ले सकता है. मिस्ड कॉल करने के बाद कॉल सेंटर से संबंधित व्यक्ति से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली […]
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के आम लोगों को घर बैठे सरकारी चिकित्सकों से इलाज के परामर्श के लिए नया नंबर 8010111213 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मिस्ड कॉल कर डॉक्टरी सलाह ले सकता है. मिस्ड कॉल करने के बाद कॉल सेंटर से संबंधित व्यक्ति से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जायेगी. साथ ही उनके द्वारा बताये गये लक्षणों के आधार पर चिकित्सक द्वारा जांच और दवा संबंधी सलाह का पुर्जा एसएमएस के माध्यम से भेजा जायेगा.
यह सुविधा सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी अस्पतालों को भी इस आशय का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की सेवाएं बंद हैं. ऐसी स्थिति में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा अपनी सेवा उस हेल्पलाइन के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे.